Sindoor Farming 2024: सिंदूर की खेती किसानो को बना देंगी मालामाल,देखिए पूरी जानकारी

Sindoor Farming 2024: सिंदूर की खेती किसानो को बना देंगी मालामाल,देखिए पूरी जानकारी ,सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है, लेकिन बाजार में मिलने वाला सिंदूर कई बार सेहत के लिए हानिकारक होता है. दरअसल, ये रासायनिक सिंदूर होता है जिससे खुजली और चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आजकल कई लोग प्राकृतिक सिंदूर का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं

Sindoor Farming 2024: सिंदूर की खेती किसानो को बना देंगी मालामाल,देखिए पूरी जानकारी

प्राकृतिक सिंदूर भी किसी पेड़ से मिलता है? जी हां, सिंदूर का पेड़ होता है और इसकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अशोक तापसी इसकी जीती जागती मिसाल हैं. अशोक पिछले 12 सालों से सिंदूर की खेती कर रहे हैं और उन्हें इससे अच्छी आमदनी हो रही है. दरअसल, 12 साल पहले महाराष्ट्र से लौटते वक्त उन्हें जंगल में एक सिंदूर का पौधा दिखा. उन्होंने उस एक पौधे से 5-6 पौधे तैयार कर लिए. शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि ये सिंदूर का पौधा है. लेकिन जब इनमें फूल आए तो उन्होंने रिसर्च करके जाना कि ये सिंदूर का पौधा है. इसके बाद उन्होंने इसकी खेती शुरू कर दी

प्राकृतिक सिंदूर की ज्यादा डिमांड

बाजार में मिलने वाले मिलावटी रासायनिक सिंदूर के बजाय प्राकृतिक सिंदूर की डिमांड ज्यादा है. इसलिए इसकी खेती करने वाले किसानों को भी अच्छी कमाई हो रही है. सिंदूर के पौधे से सिंदूर के अलावा और भी कई चीजें बनती हैं. यहां तक कहा जाता है कि प्राकृतिक सिंदूर लगाने से महिलाओं का मन भी शांत रहता है.

सिंदूर की खेती के फायदे

अशोक तापसी बताते हैं कि पहले सिंदूर की खेती नहीं होती थी. लेकिन अब उन्हें देखकर दूसरे किसान भी इससे प्रेरित हो रहे हैं. आजकल किसान अनाज के साथ-साथ औषधीय पौधों की खेती करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. तुलसी, एलोवेरा, गिलोय जैसे कई तरह के पौधों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इनकी खेती बहुत कम जगह में भी शुरू की जा सकती है. बड़े पैमाने पर खेती न कर पाएं तो भी इन पौधों को घर पर लगाकर खुद इस्तेमाल के लिए प्राकृतिक चीजें उगा सकते हैं.

यह भी पढ़िए: जैविक खेती अपनाकर किसान कमा सकते हैं ज्यादा लाखो का मुनाफा,देखिए सम्पूर्ण जानकारी यहा

Leave a comment