Raider को चकनाचूर करने आई Honda की धांसू बाइक,65kmpl माइलेज के साथ देखिए कीमत

Raider को चकनाचूर करने आई Honda की धांसू बाइक,65kmpl माइलेज के साथ देखिए कीमत,Honda Motors ने भी मार्केट में अपनी एक नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसका नाम Honda SP 125 है. जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है।जिसमे कंपनी के मुताबिक 65kmpl माइलेज देखने को मिल जाता है. साथ ही यह बाइक यह नये बीएस6 फेज2 इंजन के साथ आती है।

Raider को चकनाचूर करने आई Honda की धांसू बाइक,65kmpl माइलेज के साथ देखिए कीमत

Honda SP 125 Bike की कीमत

Honda SP125 को भारत में 3 वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 86,751 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 90,751 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,298 रुपये एक्स-शोरूम है। देखा जाये तो अन्य महंगी बाइक के तुलना में यह बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Honda SP 125 Bike में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स

Honda SP 125 बाइक के फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो होंडा SP125 बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जो स्पोर्टी है और युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Honda SP 125 Bike की दमदार इंजन परफॉरमेंस और माइलेज

हौंडा की इस Honda SP125 बाइक के इंजन परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन दिया जाता है जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की शक्ति और 10,600 आरपीएम पर 10.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। जो इस बाइक को और भी दमदार बना देता है. Honda SP125 के माइलेज की बात करें तो होंडा SP125 बाइक 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Hero Xtreme 125 R Bike,देखिए लबालब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत

Honda SP 125 Bike का स्पोर्टी लुक

Honda SP125 2023 के लुक और डिज़ाइन के बारे में जानकारी दे तो Honda SP125 बाइक में आपको पुराना ही लुक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है। Honda SP125 बाइक के शानदार लुक देता है।

EMotorad T-Rex Air 29 Electric Cycle: लॉन्च हुई कम कीमत और 50KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल

Leave a comment