Moto G85 5G Smartphone: गाजर-मूली के रेट में बिक रहा तगड़े फीचर्स वाला Moto का g85 5G स्मार्टफोन ,Moto g85 5G smartphone अपने भारतीय ग्राहकों के लिए न्यू phone launch करने जा रहा। अब ये कंपनी G Mid-range phones in the series लाने जा रही है। Moto g85 5G smartphone को भारतीय ग्राहकों के लिए launch किया जायेगा। ये phone को तीन कलर ऑप्शन में लाया जायेगा।
Moto G85 5G Smartphone: गाजर-मूली के रेट में बिक रहा तगड़े फीचर्स वाला Moto का g85 5G स्मार्टफोन
Moto g85 5G कब लॉन्च होगा
Moto g85 5G smartphone को कंपनी 10 जुलाई को launch करने जा रही। अब ये phone को तीन कलर ऑप्शन भी दिए जायेगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले स्पेक्स की जानकारी लाइव कर दी जिससे ये smartphone को लेने की वजह भी पता चल गई है।
Moto g85 5G smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Moto g85 5G smartphone का प्रोसेसर-
मोटोरोला 5g smartphone के न्यू phone को कंपनीqualcomm snapdragon 6s gen 3 6nm 5G प्रोसेसर के साथ ला रही है।
Moto g85 5G smartphone का डिस्प्ले-
मोटोरोला smartphone को 6.67 इंच की 2400×1080 पिक्सल FHD+10-बिट कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा। अब ये smartphone को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जायेगा।
Moto g85 5G smartphone के रैम और स्टोरेज –
मोटोरोला smartphone में आपको 8GB / 12GB LPDDR4x रैम और 128GB / 256GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ launch किया जा रहा।
Moto g85 5G smartphone की कैमरा क्विलटी
मोटोरोला smartphone के camera specs की बात करें तो ये phone को 50MP रियर सोनी LYT-600 सेंसर और 8MP Ultrawide and macro cameras के साथ लाया जा रहा। ये phone को 32MPfront-facing camera के साथ लाया जा रहा है।
Moto g85 5G smartphone की पॉवरफुल बैटरी
मोटोरोला smartphone का new phone 5000mAh की धांसू बैटरी और 30W turbocharging feature के साथ लाया जायेगा।