CM Kisan Kalyan Yojana 2024: CM डॉ. यादव किसानों और लाड़ली बहनों को 5 जुलाई को देंगे बड़ी सौगात

CM Kisan Kalyan Yojana 2024: CM डॉ. यादव किसानों और लाड़ली बहनों को 5 जुलाई को देंगे बड़ी सौगात,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रथम किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 5 जुलाई को किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. यादव टीकमगढ़ से प्रदेश भर के हितग्राहियों को वर्चुअली 2 हजार रुपए की राशि प्रथम किश्त के रूप में अंतरित करेंगे।

CM Kisan Kalyan Yojana 2024: CM डॉ. यादव किसानों और लाड़ली बहनों को 5 जुलाई को देंगे बड़ी सौगात

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में यह राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत कुल 6 हजार रूपये का भुगतान पात्र किसानों को किया जाता है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना एवं उज्जवला योजना के तहत गैस रिफिल अनुदान भी वितरित करेंगे।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद डीडी उईके, स्थानीय विधायकों एवं गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का भव्य प्रसारण किया जाएगा। बैतूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम तहसील पर आयोजित किया जाएगा। 

Read Also: LPG Cylinder Price: खुशखबरी, आज से LPG की कीमतों में भारी गिरावट

जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वर्चुअली कार्यक्रम का प्रोजेक्टर/बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। इन प्रसारण की व्यवस्था ग्राम पंचायतों में भी सुनिश्चित की जाएगी। जिसमें हितलाभ वितरण का कार्यक्रम हितग्राहियों तक पहुंच सके।

Leave a comment