TVS Apache RTR 160 4V: TVS की स्पोर्टी लुक और धाकड़ फीचर्स ने किया KTM को कर देगी साफ़

TVS Apache RTR 160 4V: TVS की स्पोर्टी लुक और धाकड़ फीचर्स ने किया KTM को कर देगी साफ़,भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा शानदार और बेहतरीन बाइक जिसका नाम टीवीएस अपाचे है यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है और अपनी धांसू सपोर्ट युवा से युवा को अपना दीवाना बना दिया रही है. बात की जाए तो यह बाइक 160 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है और एक तगड़ा माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों ही है निकाल करके दे देती है

TVS Apache RTR 160 4V: TVS की स्पोर्टी लुक और धाकड़ फीचर्स ने किया KTM को कर देगी साफ़

On Road Price Of TVS Apache RTR 160 4V

कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया था इसके पहले वेरिएंट की कीमत  1,47,831 लाख रुपया ऑन रोड कीमत हैं. वही इस बाइक को अब ब्लैक एडिशन वेरिएंट के साथ में भी पेश कर दिया है जिससे इसका बिल्कुल स्पोर्टी लुक सामने आया है.

All Feature Of TVS Apache RTR 160 4V

इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं देखा जाए तो जैसे की एक इंस्ट्रूमेंट कंसल के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमी, डिजिटल टेकोमीटर, एक शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन टाइप सीट, शानदार हेंडलबार इसके आगे की तरफ बेहतरीन एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसी सुविधा इस बाइक में दी जाती है

Mileage Of TVS Apache RTR 160 4V

इस गाड़ी के माइलेज की तो इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो कि इसको 41 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के देने में सक्षम है

Engine Of TVS Apache RTR 160 4V

Read Also: Honda को लताड़ देगी Royal Enfield Classic 350 की ये बाइक,देखिए पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स

टीवीएस अपाचे की इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 159 सीसी का आयल कोल्ड फोर स्ट्रोक का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इसमें प्रयोग किया जाता है यह इंजन 17.55 PS पावर के साथ और 14.73 Nm की टॉर्क पावर जनरेट करके देता हैं. वही बात करी जाए तो इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं

Read Also: TVS Apache RR 310: TVS की धाकड़ बाइक सॉलिड इंजन के साथ झक्कास फीचर्स,देखे कीमत

Leave a comment